गोरखपुर में BJP नेता को बंधकर बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि आकाशवाणी कैंपस में सिक्योरिटी इंचार्ज ने 4 से 5 थप्पड़ मारे और गाली-गलौज की। लोहे की राड लेकर मारने को दौड़ा लिया। करीब 40 मिनट बंधक बनाकर रखा। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। इसके बाद उसने उन्हें छोड़ा। घटना की सूचना पर BJP कार्यकर्ता और पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को थाने ले गई। भाजपा जिला उपाध्यक्ष का आरोप है कि आकाशवाणी के बाहर एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने गए थे। मगर गार्ड ने वहां पर वीडियो बनाने से मना कर दिया। मैंने विरोध किया तो वह भड़क गया। इसके बाद मुझे पीट दिया। बीजेपी नेता के साथ मारपीट का यह मामला मंगलवार का है। बीजेपी नेता की शिकायत पर कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पूरा मामला जानिए… BJP के जिला उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा ने बताया- मंगलवार यानी 14 अक्टूबर को एक मीडिया संस्थान ने नगर निगम के पास इंटरव्यू के लिए बुलाया था। जब हम आकाशवाणी पहुंचे और थोड़ा प्राइवेसी मांगते हुए गेट पर बैठे गार्ड से अनुमति मांगी। उसी समय सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह पहुंचे और परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताई। जबकि मैंने सिक्योरिटी इंचार्ज को अपना परिचय दिया। उनसे कहा कि मैं भाजपा का जिला उपाध्यक्ष और गोरखनाथ संस्कृति पीजी कॉलेज में पढ़ाता हूं। कुछ मिनट की रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं और इसके लिए रजिस्टर में एंट्री भी करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा- इसके बावजूद, सिक्योरिटी इंचार्ज ने रिकॉर्डिंग पर रोक लगाई। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुझे धक्का दे दिया और गाली गलौज की। मुझे चार से 5 थप्पड़ मारे। अपने साथी से डंडा मांगा नहीं देने पर लोहे की राड लेकर दौड़ा लिया। जिला उपाध्यक्ष ने बताया- पिटाई के दौरान मेरे आंख के साथ पूरे शरीर पर चोट लगी। वो सिरफिरे हैं और पागल टाइप के लग रहे थे। अगर उनके हाथ में कोई हथियार होता तो पता नहीं क्या करते।’ जैसे ही मैं वहां से उठा मुझे उल्टी होने लगी। आसपास के लोग पहुंचे तो किसी तरह मुझे बचाया। BJP कार्यकर्ताओं ने कि कार्रवाई की मांग जिला उपाध्यक्ष के पिटाई की सूचना पर परिसर के बाहर बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता जुट गए। उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को बाहर निकालने को बोला और तत्काल कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह केवल मारपीट का मामला नहीं बल्कि पद का अपमान भी है। उन्होंने सार्वजनिक संस्थान में जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसे व्यवहार को अस्वीकार्य बताया। सूचना मिलने पर CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी सहित पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर थाने ले गई। बृजेश मणि मिश्रा को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। CO कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी ने बताया- सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। ——————— ये खबर भी पढ़िए – कारोबारी वसीम बोले-बंदर ने नोट उड़ाए तो हनुमानजी याद आए: पूरे 1 लाख नहीं मिले, प्रयागराज में बंदर ने 500-500 के नोट लुटाए थे 13 अक्टूबर की दोपहर सोरांव तहसील परिसर… एक पेड़ से नोटों की बारिश होने लगी। वकील और नोटरी काउंटर पर बैठे लोग दौड़-दौड़कर नोट बटोरने लगे। जब लोगों ने पेड़ की ओर देखा, तो एक बंदर नजर आया। उसके हाथ में नोटों की गड्डी थी। इसी बीच एक शख्स चिल्लाते हुए बोले- ये मेरे रुपए हैं…भैया बचा लो, बहुत नुकसान हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर…
गोरखपुर में भाजपा नेता को बंधक बनाकर पीटा:आकाशवाणी के गार्ड ने थप्पड़ जड़े, वीडियो रिकार्डिंग करने पर रॉड लेकर दौड़ाया
