गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरहमोरिया स्थित एएनएम होस्टल के पास मंगलवार देर शाम एक निजी सुरक्षा गार्ड पर बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने गोली चला दी। गोली गार्ड की गर्दन को छूते हुए निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घायल की पहचान कोरबेड़ा निवासी 35 वर्षीय दशरथ टुडू के रूप में हुई है, जो बरगंडा की एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत है। पीछा कर बाइक सवारों ने चलाई गोली जानकारी के अनुसार, दशरथ ड्यूटी समाप्त कर अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह एएनएम कॉलेज के समीप पहुंचा, पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका पीछा किया और उस पर गोली चला दी। गोली उसकी बाईं गर्दन को छूते हुए निकल गई। घायल दशरथ सड़क पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए। मुखिया ने दिखाई तत्परता, अस्पताल में कराया भर्ती घायल दशरथ को सड़क पर गिरा देख बरहमोरिया पंचायत के मुखिया मुन्नालाल ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से उसे गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार और एक्स-रे जांच की, जिसमें शरीर में गोली नहीं मिली। हालत स्थिर रहने के बावजूद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। मुखिया मुन्नालाल ने बताया कि दशरथ की पत्नी पारा टीचर हैं और यह परिवार इलाके में शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है। पुलिस की कार्रवाई और जांच तेज घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की। वहीं, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से पूछताछ की और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और हमलावरों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इलाके में फैली दहशत गोलीबारी की इस घटना से बरहमोरिया और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।
गिरिडीह में सिक्योरिटी गार्ड पर फायरिंग:पीछा कर बाइक सवारों ने चलाई गोली, युवक बाल-बाल बचा, धनबाद रेफर किया गया
