गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी ने किया सुसाइड:कार में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, 1 करोड़ की धोखाधड़ी से परेशान थे

गाजियाबाद में सर्राफा व्यापारी ने किया सुसाइड:कार में लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली, 1 करोड़ की धोखाधड़ी से परेशान थे
Share Now

गाजियाबाद में बुधवार रात सर्राफा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। शव राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपार्टमेंट के नीचे कार में मिला। इसी कार में लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है। सूचना पर पुलिस और बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस का कहना है कि व्यापारी एक करोड़ की धोखाधड़ी से परेशान थे। पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ समय से तनाव में थे। घटना राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपार्टमेंट की है। अब पढ़िए पूरा मामला राजनगर एक्सटेंशन के आफिसर सिटी- 2 सोसाइटी में जितेंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी और 2 महीने का बेटा है। दिल्ली में कृष्णा नगर में जेएसके आभूषण के नाम से उनकी ज्वेलरी की दुकान है। वह गाजियाबाद से दिल्ली अपडाउन करते थे। आसपास के जिलों में भी सोने और चांदी के काम को लेकर जाते रहते थे। जितेंद्र ने बुधवार रात 9 बजे अपनी पिस्टल सीने में बाईं तरफ रखकर गोली चला दी। उनका शव राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपार्टमेंट के नीचे कार में मिला। इसी कार में लाइसेंसी पिस्टल भी मिली। सुसाइड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने बताया- इस सुसाइड नोट में तीन व्यापारियों के नाम उन्होंने लिखे हैं। इनमें एक महिला भी शामिल हैं। जिसमें करीब एक करोड़ रुपए धोखे से हड़पने का आरोप लगाया गया है। यह भी परिवार ने बताया कि करीब 7 दिन पहले जितेंद्र अपने कुछ लोगों के साथ नंदग्राम थाने में गए थे। जहां शायद उन्होंने पुलिस से शिकायत कर समस्या निपटाने की मांग की थी, लेकिन उसका समाधान नहीं हुआ। कैश और सोने के बिस्किट हड़पे
जितेंद्र के भाई अमित ने बताया कि मेरा भाई गाजियाबाद से दिल्ली अपडाउन करते थे। आसपास के जिलों में भी सोने व चांदी के काम को लेकर जाते रहते थे। कुछ दिनों से काफी तनाव में था। पुलिस का कहना है कि व्यापारी के भाई अमित ने पुलिस को बताया- मेरे भाई का तीन कारोबारी और एक महिला ने एक करोड़ कैश व सोना हड़प लिया। मांगने पर भी ये नहीं लौटाया और उन्हें मानसिक रूप से टार्चर करते रहे। मेरे भाई मानसिक रूप से लगातार परेशान थे। कुछ दिन पहले कहा भी था कि यह लोग मुझे परेशान कर रहे हैं। इन चारों की वजह से भाई ने सुसाइड किया है। जिन पर परिवार ने कार्रवाई की मांग की है। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया- अभी तक की जांच और फोरेंसिक साक्ष्य में आया है कि यह सुसाइड की घटना है। आसपास सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कराई जा रही है। एक सुसाइड नोट भी लिखा हुआ है। जिसमें उन्होंने एक करोड़ रुपए हड़पने की बात लिखी। पूर्व में जो शिकायत नंदग्राम में दी गई उसमें दोनों पक्षोंं ने साक्ष्य नहीं दिए थे। —————- ये खबर भी पढे़ं… यूपी के भाजपा नेता और साथी का राजस्थान में मर्डर:सस्ता जनरेटर देने के बहाने बुलाया, हत्या करके कुएं में फेंकीं लाशें; भाई IRS-PCS बलिया के भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष और उनके साथी की राजस्थान में हत्या कर दी गई। ठगों ने सस्ता जेनरेटर देने का झांसा देकर बुलाया और रुपए लूटकर हत्या कर दी। शवों को अलग-अलग कुओं में फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *