गाजियाबाद में युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली:सिर के आर-पार हुई, मर्डर के बाद पैदल ही भागे 3 आरोपी

गाजियाबाद में युवक के मुंह में पिस्टल डालकर मारी गोली:सिर के आर-पार हुई, मर्डर के बाद पैदल ही भागे 3 आरोपी
Share Now

गाजियाबाद में 3 हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डाली, फिर ट्रिगर दबा दिया। गोली सिर के आर-पार हो गई। इसके बाद युवक जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावरों ने उसे 2 गोलियां और मारीं। गोलियों की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे, तो हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम भिजवाया। आसपास के लोगों से बात की और सीसीटीवी खंगाले। मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है। विस्तार से पढ़िए पूरा मामला आसिफ को घेरा फिर मुंह में मारी गाेली
डासना में रहने वाला आसिफ (28) लिंटर की कटिंग का काम करता था। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह सिकरोड फाटक के पास से जा रहा था। रास्ते में उसे 3 युवकों ने घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले उन लोगों में आपस में किसी बात को लेकर बहस हुई। फिर 2 हमलावरों ने तमंचा दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। इसके बाद एक हमलावर ने उसके मुंह में पिस्टल की नाल डालकर फायर कर दिया। गोली उसके सिर के आरपार हो गई। आसिफ जमीन पर गिर गया। इसके बाद हमलावरों ने तमंचे और पिस्टल से 2 और गोलियां मारीं। फिर हवाई फायर करते हुए पैदल ही मौके से भाग गए। सूचना पर मसूरी एसएचओ अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि 3 हमलावर थे। उनके हाथ में पिस्टल और तमंचे थे। खबर अपडेट की जा रही है…..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *