गयाजी में युवा कलाकार करेंगे रामलीला:अयोध्या से कलाकार होंगे शामिल, मांझी बोले- यह हमारी संस्कृति की असली पहचान

गयाजी में युवा कलाकार करेंगे रामलीला:अयोध्या से कलाकार होंगे शामिल, मांझी बोले- यह हमारी संस्कृति की असली पहचान
Share Now

गया शहर के ऐतिहासिक आजाद पार्क में रविवार से रामलीला महोत्सव की शुरुआत हुई। श्री आदर्श लीला समिति की ओर से आयोजित इस मंचन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अयोध्या से आए कलाकारों के मंचन से हुआ। यह पहली बार है जब गयाजी की रामलीला में अयोध्या से कलाकार शामिल हुए। वहीं, मथुरा से आए निर्देशक छोटे लाल चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में स्थानीय कलाकार भी इस मंचन में अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। सभी कलाकार गयाजी के ही रहने वाले हैं। समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने स्वागत भाषण में कहा कि आज लोग मंदिर में 10 मिनट पूजा के लिए समय नहीं निकालते, लेकिन मनोरंजन के कार्यक्रमों में घंटों समय बिताते हैं। उन्होंने समाज से अपील की कि संस्कृति और परंपरा को जीवित रखने के लिए रामलीला में जरूर शामिल हों। आयोजन हमारी संस्कृति और आस्था की जड़ों को मजबूत करता है केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने संबोधन में कहा कि गयाजी में 56 वर्षों से रामलीला का लगातार आयोजन गर्व की बात है। यह हमारी संस्कृति और आस्था की जड़ों को मजबूत करता है। वहीं मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है। समिति के महासचिव संदीप सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन हमें आत्मिक बल देता है। आने वाली पीढ़ियां भी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं, यही प्रयास है। इस मौके पर गयाजी की धरती पर स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने वाले 10 चिकित्सकों और शिक्षा के क्षेत्र में मधु प्रिया को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में डॉ. कुमार अनुपम, डॉ. जैनेन्द्र कुमार, डॉ. विनय कुमार सिन्हा, डॉ. विजय कर्ण, डॉ. रत्न कुमार, डॉ. अमिता सिन्हा, डॉ. मंजुल विजय, डॉ. तेजस्वी नंदन, डॉ. राम अवतार सिंह, डॉ. एन के गुप्ता, डॉ. वीरेन्द्र यादव, डॉ. नवनीत निश्चल, डॉ. टी. शर्मा, डॉ. मनीष कुमार और डॉ. अनुपम चौरसिया शामिल रहे। रामलीला का मंचन प्रतिदिन रात 7 बजे से 11 बजे तक होगा और 3 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान गयाजी की जनता रामलीला का आनंद उठाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *