गयाजी में अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय स्कूल +2 उच्च विद्यालय चंदौती में दीदी की रसोई सह साफ सफाई की व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट सहित अन्य लोगों ने फीता काट कर आज इसकी शुरुआत की। स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के लगभग 350 बच्चियों को प्रतिदिन नाश्ता और भोजन मिलेगा। दर्पण जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। एक तरफ स्थानीय जीविका दीदियों में जीविकोपार्जन का साधन मिलने की खुशी देखी गई। दूसरी बच्चियों में स्वच्छ और ताजा भोजन-साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर खुशी देखी गई। बच्चियों और अन्य लोगों ने भाग लिया रसोई के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, विद्यालय की प्राचार्या व शिक्षक गण, प्रबंधक गैर कृषि विनय कुमार, प्रबंधक स्वाथ्य और पोषण, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त ब्रजेश कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रश्मि कुमारी, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ दिवाकर गुप्ता सहित, बच्चियों और अन्य लोगों ने भाग लिया।
गयाजी में दीदी की रसोई और साफ-सफाई का शुभारंभ:6 से 12 तक की 350 बच्चियों को खाना मिलेगा, सफाई की व्यवस्था भी मिलेगी
