धनबाद के 8 लाइन रोड स्थित मेडी हॉस्पिटल के पास बुधवार को एक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में राजीव कुमार गिरी नाम के युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल राजीव को तुरंत मेडी हॉस्पिटल पहुंचाया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक राजीव कुमार गिरी रियल एस्टेट का काम करते थे। वह कर्माटांड़ हाईटेक पेट्रोल पंप के पास परिवार के साथ रहते थे। उनके पीछे पत्नी और 4 वर्ष का बेटा है। वह बुधवार को काम के लिए घर से निकले थे। मृतक के पिता को अस्पताल से राजीव के फोन से घटना की सूचना मिली। जब वह अस्पताल पहुंचे तो उनका बेटे की मौत हो चुकी थी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हादसा कैसे हुआ। घटना की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया है।
धनबाद में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर:रियल एस्टेट में कार्यरत युवक की मौत, 4 साल के बच्चे के सिर से उठा पिता का साया
