धनबाद के अमलाबाद थाना क्षेत्र के सियाडीह सी-4 में रविवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतिका का नाम पूर्णिमा देवी है। परिजन उसे आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले कर आए थे, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ससुराल पक्ष ने मारपीट कर उसे जबरन जहर खिलाया, जिससे उसकी मौत हुई। फोन पर बताया था- पति ने जहर खिला दिया मृतका के भाई नारायण पंडित ने बताया कि शनिवार को उनकी बहन के भैसुर ने फोन पर सूचना दी थी कि अजय शंकर पांडे ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की है। इसके बाद जब उन्होंने अपनी बहन पूर्णिमा देवी को फोन किया, तो उसने रोते हुए कहा कि पति ने मारपीट कर उसे जहर खिला दिया है। उसने तत्काल मदद की गुहार भी लगाई थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक साल से कर रहा था पैसों की मांग नारायण पंडित ने आरोप लगाया कि बीते एक साल से उसकी बहन के पति अजय शंकर पांडे लगातार एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। रुपए नहीं देने पर वह पूर्णिमा को आए दिन प्रताड़ित करता था। उन्होंने दावा किया कि शनिवार को भी रुपए नहीं मिलने पर अजय शंकर ने बहन की हत्या कर दी। मायके पक्ष ने मामले में निष्पक्ष जांच और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है। शरीर पर मिले चोट के निशान मृतका की बहन सावित्री पांडेय ने बताया कि पूर्णिमा देवी के शरीर पर कई चोट के निशान हैं। हाथ, जांघ और गर्दन पर स्पष्ट रूप से चोटें दिखाई दे रही थीं। उन्होंने कहा कि अजय शंकर पांडे कोई काम नहीं करता था। वह लगातार पैसों की मांग कर पत्नी को प्रताड़ित करता रहता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मायके पक्ष के बयान दर्ज किए गए हैं।
धनबाद में पैसे की खातिर पत्नी को मारने का आरोप:फोन पर भाई को बताया- पति ने जहर खिला दिया, शरीर पर मिले चोट के निशान
