रिम्स में इलाज के दौरान मौत पर परिजनों को तत्काल मिलेंगे 5 हजार रूपए

रिम्स में इलाज के दौरान मौत पर परिजनों को तत्काल मिलेंगे 5 हजार रूपए
Share Now

रिम्स में इलाज के दौरान मरीज की मौत होने पर परिजनों को तत्काल 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। यह राशि यूपीआई के माध्यम से अॉन द स्पॉट ट्रांसफर की जाएगी। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की अध्यक्षता में रिम्स शासी परिषद (गवर्निंग बॉडी) की 61वीं बैठक में यह फैसला लिया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि रिम्स में मृत्यु दर सबसे अधिक है। निजी अस्पतालों और सीएचसी से रेफर केस रिम्स ही पहुंचते हैं। ऐसे में मृत्यु दर भी यहां सबसे अधिक है। इसी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अभी यह राशि सिर्फ रिम्स में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी भी प्रकार की बाध्यता नहीं होगी। सभी श्रेणी के लोगों को यह राशि मिलेगी। स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों से कहा, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को न दें कफ सिरप बैठक में स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कफ सिरप मामले में भारत सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। सभी डॉक्टरों को कहा गया है कि 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों को कफ सिरप नहीं देना है। जब देंगे, डॉक्टर के सुपरविजन में देंगे। जो बैन नहीं है, उसकी जांच कोलकता के लैब में होगी। स्वास्थ्य मंत्री इरफान बोले, हर मरीज को सम्मानपूर्वक सेवा मिले, यही हमारी कोशिश स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि रिम्स की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं। यह बैठक झारखंड के स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को नई उंचाईयों तक ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। यह हमारी सरकार की आम जनता, छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हम चाहते हैं कि हर गरीब, हर छात्र और हर मरीज को सम्मानपूर्वक सेवा मिले। ये अहम फैसले भी लिए गए… एमबीबीएस में 70 और पीजी में 74 सीटें बढ़ेंगी पीजी में एडमिशन के लिए सीटों को 176 से बढ़ा कर 250 सीट किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। सुपरस्पेशलिटी कोर्स में 4 सीट बढ़ाई गई है। वर्तमान में 9 सीट है जिसे बढ़ाकर 50 करने की भी बात कही गई है। एमबीबीएस की सीटें 180 से बढ़ाकर 250 करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रिम्स में गरीब बच्चों को नीट परीक्षा की कोचिंग मुफ्त, सात करोड़ रु. खर्च होंगे राज्य के गरीब बच्चों को नीट की मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। रिम्स के एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के टॉपर छात्र चयनित 30 छात्रों को कोचिंग देंगे। कोचिंग सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी। प्रति घंटे 2500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इंटर्नशिप करने वाले एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को मिलेंगे 30,070 रु. एम्स की गाइडलाइन के तहत रिम्स में इंटर्नशिप की राशि को भी मंजूरी दी गई है। अब रिम्स में इंटर्नशिप करने वाले एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को 30,070 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले उन्हें 26,300 रुपए मिलते थे। लंबे समय से इसे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। पद से हटाए गए डीपीआरओ… संस्थान की छवि को धूमिल करने और गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में डीपीआरओ को पद से हटाया गया। वहीं, रिम्स निदेशक की संपुष्टि की गई है। रिम्स से जुड़े सभी पुराने अधिवक्ता पैनलों को भंग कर दिया गया। नए वकीलों का चयन विज्ञापन के माध्यम से किया जाएगा। होमगार्ड जवानों के वेतन में वृद्धि व एरियर भुगतान की मंजूरी। आउटसोर्सिंग कंपनियों को राहत, हॉस्पिटल में गलत भुगतान पर रोक। एएनएम, जीएनएम व फोर्थ ग्रेड स्टाफ की सैलरी बढ़ाई गई। बैठक के बारे में वो सबकुछ, जो आपके लिए जानना जरूरी है


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *