बिहारशरीफ में नवनिर्मित पांच मंजिला भवन झुका:बिना परमिशन लिए बनाया गया था, नगर निगम की टीम करेगी जांच; इलाके में दहशत

बिहारशरीफ में नवनिर्मित पांच मंजिला भवन झुका:बिना परमिशन लिए बनाया गया था, नगर निगम की टीम करेगी जांच; इलाके में दहशत
Share Now

बिहारशरीफ में नवनिर्मित पांच मंजिला इमारत के अचानक एक ओर झुक जाने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लहेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरकक्षणी गली में स्थित ‘गोस्वामी निवास’ नामक यह भवन पिछले दो दिनों से लगातार झुकता जा रहा है, जिससे आसपास रहने वाले परिवारों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह भवन महज छह महीने की अवधि में तेजी से खड़ा किया गया था। फिलहाल इमारत में टाइल्स और अन्य इंटेरियर डेकोरेशन का काम चल रहा था, लेकिन अचानक भवन के झुकने से काम ठप हो गए हैं। घनी आबादी वाले इस इलाके में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। आसपास के लोग डरे हुए हैं पड़ोसी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया की मात्र छह महीने में मेरे घर के बगल में पांच मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई। पिछले दो दिनों से यह अचानक झुकने लगी है। यहां चारों ओर घनी आबादी है। हमारे घरों में बच्चे और बुजुर्ग हैं। कभी भी यह इमारत गिर सकती है, इसलिए हम सब बहुत डरे हुए हैं। जब भवन के मालिक अवधेश कुमार से फोन पर संपर्क कर मकान के झुकने की जानकारी लेने का प्रयास किया, तो उन्होंने पूरे मामले से अनभिज्ञता जताई। कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। अवैध निर्माण का मामला वहीं, नगर निगम के नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारी जानकारी में आया है कि यह पांच मंजिला भवन बिना किसी परमिशन के खड़ा किया गया है। भवन के झुक जाने की सूचना हमें मिल चुकी है। हमने तुरंत निगम की एक टीम को मौके पर भेजने का निर्देश दिया है, जो स्थिति की गंभीरता का आकलन करेगी। जांच के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *