भागलपुर में मधेपुरा के शख्स की मौत:बकरी के विवाद में भतीजे ने धारदार हथियार से किया था हमला, पत्नी और बहू घायल

भागलपुर में मधेपुरा के शख्स की मौत:बकरी के विवाद में भतीजे ने धारदार हथियार से किया था हमला, पत्नी और बहू घायल
Share Now

भागलपुर में इलाज दौरान मधेपुरा के शख्स की मौत हो गई। बकरी को लेकर भाई के परिवार से विवाद हुआ था। इस दौरान भतीजे ने धारदार हथियार(गड़ासा) से हमला कर दिया। इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। जहां मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान किशुनदेव शर्मा(46) के तौर पर हुई है। मारपीट में पत्नी मंजू देवी और बहू निशा कुमारी भी घायल हो हुईं हैं। दोनों का इलाज चल रहा है। मां को रास्ते में घेरकर मारा मृतक के पुत्र गगन ने बताया कि 27 सितंबर को मेरी बकरी चाचा के घर में घुस गई। चारा खाने पर मेरी चचेरी बहन साजन कुमारी और भाई ओमप्रकाश ने बकरी को पीट दिया। विरोध करने पहुंची मेरी पत्नी को मारने लगे। बाजार जा रही मां को भी रास्ते में घेरकर पीटा। बीच-बचाव के लिए पिता पहुंचे तो चचेरे भाई ने उनपर भी गड़ासा से हमला कर दिया। गंभीर हालत में पहले उन्हें शहर के प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल(मायागंज) भेज दिया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। जांच में जुटी पुलिस इधर, मायागंज बरारी पुलिस कैंप में परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *