बेतिया के शनिचरी में एक नाबालिग बच्ची अचेत अवस्था में धान के खेत में मिली। घटना शुक्रवार की थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। बच्ची दसवीं की छात्रा है। बताया जाता है कि, वह एक विद्यालय में परीक्षा देने के लिए जा रही थी।घटना की जानकारी होने पर गांव के सैकडों लोग उपस्थित हो गए । परिजन बच्ची को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए बेतिया निजी अस्पताल में ले गए हैं। स्थानीय थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बच्ची 10 वीं की छात्रा है। वह अपने घर से पगडंडी रास्ते के तरफ से विद्यालय में परीक्षा देने के लिए जा रही थी। अन्य बच्चों ने दी जानकारी उसके कुछ देर बाद गांव के अन्य बच्चे भी उसी पगडंडी रास्ते से विद्यालय जा रहे थे। रास्ते में देखा कि धान की खेत में एक बच्ची का अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। बच्चों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दिया। गांव के दर्जनों लोगों ने मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी बच्ची के परिजनों के साथ-साथ स्थानीय थाने की पुलिस को दिया। मुखिया व ग्रामीणों को कुछ गलत होने की आशंका बच्ची के परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बेतिया लेकर चले गए। स्थानीय मुखिया व ग्रामीणों ने बच्ची के साथ कुछ गलत होने की आशंका जताई है। इस संबंध में पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि उसे पहले से ही बीमारी है। वह कभी-कभार बेहोश हो जाती है, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। परिजनों और डाक्टर से बात किया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल चल रहा है।
बेतिया में नाबालिग छात्रा खेत में अचेत मिली:परीक्षा देने जा रही थी , लोगों को अनहोनी की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
