पंजाब के बठिंडा में डबवाली हाईवे पर चलती सीएनजी कार में आग लग गई। इसमें दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा प्रॉपर्टी डीलर जिंदा जल गया। घटना गुरु सर सेहने वाला गांव के पास हुई। मृतक की पहचान महतेश नारंग उर्फ मोनू (32) निवासी परसराम नगर (बठिंडा) के रूप में हुई है। उसके परिवार में दिव्यांग मां और बैंक कर्मचारी पत्नी चाहत है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो पूरी तरह से झुलस गया था। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। पुलिस आग के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पार्टी से लौट रहा था प्रॉपर्टी डीलर, रास्ते में हादसा
जानकारी के मुताबिक मोनू दोस्तों संग पार्टी करने गया था। रात 2 बजे अपनी सीएनजी वाली स्विफ्ट कार में सवार होकर बठिंडा से मंडी डबवाली की तरफ जा रहा था। इस दौरान बठिंडा-डबवाली नेशनल हाईवे पर गुरु सर सेहने वाला गांव के पास अचानक कार में आग लग गई। कार से बाहर नहीं निकल पाया प्रॉपर्टी डीलर
आग इतनी भयंकर थी कि मोनू कार से बाहर नहीं निकल नहीं पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको निकला, तो उसकी मौत हो चुकी थी। शव पूरी तरह झुलस चुका था।
बठिंडा में कार में जिंदा जला प्रॉपर्टी डीलर:दोस्तों के साथ पार्टी करके लौट रहा था, गाड़ी में अचानक लगी आग
