मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में भीषण आग लगने से चार घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति और कई मवेशी भी जिंदा जल गए। यह घटना हरसिद्धि बाजार स्थित दलित बस्ती में बीती रात हुई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, आग से करीब दस लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग की चपेट में आने से आठ से दस मवेशी भी मारे गए। चार परिवार बेघर हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के समय बस्ती के अधिकांश लोग पास में आयोजित एक नाच कार्यक्रम देखने गए थे। अचानक घरों में आग लग गई। जब तक लोग वापस लौटे और आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक आग फैल चुकी थी। खाना-खाने के बाद गए थे नाच देखने सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ित मिथुन मांझी ने बताया कि वे खाना खाने के बाद नाच देखने गए थे। जब तक वे लौटे, आग ने उनके घर को पूरी तरह घेर लिया था। उन्होंने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने का आरोप लगाया। 6 बकरियां जली जिंदा एक अन्य पीड़ित जदु मांझी ने बताया कि आग में उनकी छह बकरियां जिंदा जल गई और घर का सारा सामान भी नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने के लिए अन्न और पहनने के लिए कपड़े नहीं बचे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर हरसिद्धि के सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आगजनी की जांच कराई जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
दलित बस्ती के 4 घरों में लगी आग:मोतिहारी में 10 लाख का सामान जलकर राख, 6 मवेशी जिंदा जले
