एक्टर विजय की रैली में भगदड़, अबतक 39 मौतें:अपनी ही रैली में देर से पहुंचे, हादसे के बाद सीधे चेन्नई गए, संवेदना तक नहीं जताई

एक्टर विजय की रैली में भगदड़, अबतक 39 मौतें:अपनी ही रैली में देर से पहुंचे, हादसे के बाद सीधे चेन्नई गए, संवेदना तक नहीं जताई
Share Now

तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में 27 सितंबर की शाम को भगदड़ मच गई। हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई। इनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं। 51 लोग ICU में भर्ती हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल, एक्टर विजय ने 2 फरवरी 2024 को टीवीके बनाई। विधानसभा चुनाव 2026 में उतरने की घोषणा की। इसके चलते राज्यभर में रैलियां कर रहे हैं। करूर में भी इसी मकसद से रैली रखी गई। विजय का मकसद जनता को पार्टी का एजेंडा, विचारधारा और सुधार योजनाएं समझाना है। वे खुद को सत्तारूढ़ डीएमके के सबसे बड़े विरोधी के रूप में पेश करना चाहते हैं। टीवीके के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया कि एक्टर विजय दोपहर 12 बजे तक सभा स्थल पर पहुंच जाएंगे, इसके बाद सुबह 11 बजे से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लेकिन विजय शाम 7.40 बजे आए। रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। 50 हजार की भीड़ जमा हो गई। रैली में विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची खो गई है, उन्होंने उसे तलाशने की अपील की, जिससे वहां भगदड़ मच गई। हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। घटना के बाद विजय न तो घायलों से मिले, न उन्होंने कोई संवेदना जताई, बल्कि वे चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई चले गए। हालांकि उन्होंने X पर लिखा- ‘मेरा दिल टूट गया है। मैं बहुत दर्द और दुःख महसूस कर रहा हूं। मैं करूर में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’ विजय की रैली में जुटी भीड़ की तस्वीरें… एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से जुड़े मामले के अपडे‌ट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *