घाटशिला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों कार पर सवार थे और कोलकाता से जमशेदपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच-18 पर झरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार तीनों की मौत हो गई और गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में मां-बेटी और कार का ड्राइवर शामिल है। जमशेदपुर की रहने वाली थीं मां-बेटी मृतकों की पहचान जमशेदपुर के कदमा स्थित प्रथिक बिहार निवासी कुसुमिता पटनायक (58), उनकी बेटी मोनिका पटनायक (28) और कोलकाता के चक्रबाड़िया निवासी ड्राइवर गणेश रॉय (50) के रूप में की गई। कार का अगला हिस्सा ट्रक में पूरी तरह फंस गया मिली जानकारी के अनुसार, मारुति स्विफ्ट कोलकाता से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में झरिया मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर एक 14 चक्का ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में पूरी तरह फंस गया और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी में ही फंस गए। सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद एनएचएआई एंबुलेंस से सभी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला भेज दिया है। यहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और कार दोनों को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सड़क हादसे में मां-बेटी समेत तीन की मौत:बहरागोड़ा में ट्रक के पिछले हिस्से से टकराई कार, कोलकाता से लौटते वक्त हुआ हादसा
