जामताड़ा के मिहिजाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में नाली और गंदे पानी के बहाव को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में एक दंपती पर लोहे की रॉड और लाठी से हमला किया गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित बीरेंद्र पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी ने अपने घर के सामने जमा हो रहे गंदे पानी और कचरे के बहाव का विरोध किया था। इसके बाद पड़ोसी रेणु देवी, आरती देवी, सूरज सोनी और कुछ अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बीरेंद्र पासवान का बायां हाथ टूट गया, जबकि गीता देवी के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। दोनों को पहले हांसीपहाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष की रेणु देवी को भी जामताड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीरेंद्र पासवान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। हमलावरों ने घटना के सबूत मिटाने के लिए बाहरी कैमरा तोड़ने का भी प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नाली जाम और पानी निकासी की समस्या को लेकर वार्ड में लंबे समय से नगर परिषद और प्रशासन को शिकायतें दी जा रही थीं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इधर, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि पहले भी दोनों पक्षों को विवाद न करने की सलाह दी गई थी, लेकिन कोई भी पक्ष मानने को तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
मिहिजाम में नाली विवाद में पति-पत्नी पर हमला:रॉड से मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना; पुलिस जांच में जुटी
