यूपी में बारिश का दौर जारी है। लौटता मानसून प्रदेश को तरबतर कर रहा है। सोमवार रात से नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, मथुरा, संभल और फतेहपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। लोगों को हल्की ठंड का एहसास हुआ। लखनऊ में बादल और सूरज के बीच लुकाछिपी देखने को मिली। आज पश्चिम यूपी के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मंगलवार को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ ओले गिरने की संभावना है। बुधवार से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में माैसम साफ होने के संकेत हैं। 1 से 6 अक्टूबर तक की बात करें तो यूपी में 30.4% बारिश हुई, ये मौसम विभाग के औसत अनुमान 11.8 मिमी. से 158% ज्यादा है। 1 जून से 30 सितंबर तक की बात करें तो यूपी में 701.6 मिमी बारिश हुई थी, जो अनुमान 746.2 मिमी से 6% कम है। पहले मौसम की तस्वीरें देखिए आज किन जिलों में बारिश हो सकती है, जानिए- मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
नोएडा-गाजियाबाद समेत 7 शहरों में बारिश:पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में अलर्ट, ओले भी गिर सकते हैं
