इग्नू ने नये प्रवेश की अंतिम तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई
मुरादाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। इग्नू अध्ययन केंद्र हिन्दू काॅलेज मुरादाबाद के समन्वयक प्रो. एके सिंह ने मंगलवार को बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने जनवरी सत्र के लिए नए प्रवेश और अगली कक्षा सेमेस्टर के लिए पुनः पंजीकरण (री-रजिस्ट्रेशन) की तिथि भी आगे बढ़ा दी है। पहले दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 थी। अब नए अथवा पुराने दोनों प्रकार के अभ्यर्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से 15 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
वर्तमान में इग्नू का पंजीकरण पोर्टल भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों छात्रों के लिए खुला हुआ है। इग्नू स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों सहित विभिन्न विषय क्षेत्रों में 300 से अधिक पाठ्यक्रम में पढ़ने की सुविधा प्रदान करता है। अपनी रुचि के विषय में प्रवेश हेतु अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी हिन्दू काॅलेज, मुरादाबाद के इग्नू अध्ययन केंद्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।