पाकुड़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:पति और ससुराल के तीन लोग गिरफ्तार, मृतका के गले पर मिले काले निशान

पाकुड़ में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत:पति और ससुराल के तीन लोग गिरफ्तार, मृतका के गले पर मिले काले निशान
Share Now

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के थानापाड़ा मुहल्ले में 26 वर्षीय विवाहिता बिंदु देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के ससुराल वालों ने बताया कि बिंदु देवी फंदे से लटकी मिली थीं। उन्हें नीचे उतारकर सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप मृतका के परिजनों का कहना है कि बिंदु देवी की मौत केवल आत्महत्या नहीं हो सकती। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि ससुराल पक्ष ने उन्हें प्रताड़ित किया और हत्या की है। मृतका के भाई माखनलाल साह ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने बताया कि बिंदु देवी की शादी 2021 में आकाश कुमार शाह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही उन्हें ससुराल द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया जाता रहा। गले पर मिले काले निशान मृतका के भाई माखनलाल साह ने दावा किया कि उनकी बहन के गले पर काले निशान थे, जिन्हें छुपाने के लिए पाउडर लगाया गया था। परिजन यह भी कहते हैं कि जब उन्हें ससुराल से बिंदु देवी के बीमार होने की सूचना मिली और वे वहां पहुंचे, तब तक उनकी बहन की मौत हो चुकी थी। मृतका की एक तीन साल की पुत्री भी है। पुलिस ने तीन को किया अरेस्ट, शुरू की जांच परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति आकाश कुमार शाह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। इस घटना को लेकर आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *