दरभंगा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 5 से 6 अक्टूबर 2025 तक दरभंगा सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में भारी वारिश, वज्रपात (आकाशीय बिजली) और 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान चलने की संभावना है। अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि नेपाल में लगातार बारिश हो रही है। जिसक चलते दरभंगा जिले से होकर बहने वाली प्रमुख नदियों कमला, बागमती, अधवारा समूह, खिरोई और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना है। इससे जिले के तटवर्ती और निचले इलाकों में जलजमाव, बाढ़ और फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिला प्रशासन ने मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सभी अंचल अधिकारियों, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्षों और संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों की सूची तैयार करने, नावों की व्यवस्था, राहत केंद्रों की तैयारियों और आपदा से निपटने के लिए आवश्यक संसाधनों को तत्पर रखने का आदेश दिया गया है। प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देश का पालन करें अपर समाहर्त्ता सलीम अख्तर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए सतर्क रहें। प्रशासन की ओर से दी जा रही सलाहों और दिशा-निर्देशों का पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। 1. अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। 2. किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर दीवार के नीचे शरण न लें। 3. तटबंध क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वाले लोग ऊंचे स्थानों पर चले जाएं। 4. नदी, नहर, तालाब या अन्य जल स्रोतों से दूर रहें। बच्चों को भी इन स्थानों के पास न जाने दें। 5. भारी वर्षा और वज्रपात के दौरान खेतों में कृषि कार्य न करें। 6. पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खुले में न बांधें। 7. किसी भी आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दें। आपातकालीन सहायता के लिए नंबर जारी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र- 06272-245055 या मोबाइल नंबर 9431688118 पर संपर्क कर सकते हैं। जाले में सबसे अधिक बारिश मौसम विभाग के अनुसार, जिले के अधिकांश प्रखंडों में पिछले 24 घंटे में औसतन 40 से 60 मिलीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि जाले प्रखंड में सबसे अधिक 86.2 मिमी. बारिश हुई है। अलीनगर : 45.6 मिमी. बहादुरपुर : 53.8 मिमी. बहेड़ी : 23.2 मिमी.बेनीपुर : 24.6 मिमी बिरौल : 13.2 मिमी. दरभंगा शहरी क्षेत्र : 45.4 मिमी. गौड़ाबौराम : 13.5 मिमी. घनश्यामपुर : 58.8 मिमी. हनुमाननगर : 44.2 मिमी. हायाघाट : 50.2 मिमी. जाले : 86.2 मिमी(सर्वाधिक) केवटी : 55.2 मिमी. कीरतपुर : 47.8 मिमी. कुशेश्वरस्थान : 7.4 मिमी. कुशेश्वरस्थान पूर्वी : 5.2 मिमी. मनिगाछी : 48.6 मिमी. सिंहवाड़ा : 39.2 मिमी. तारडीह : 24.0 मिमी.
दरभंगा में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना:ऑरेंज अलर्ट जारी, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जाले में 86.2 मिमी. वर्षा
