संभल में झमाझम बारिश, अलीगढ़ में दीवार गिरी:30 शहरों में अलर्ट, ओले भी गिर सकते हैं; दो दिन में विदा होगा मानसून

संभल में झमाझम बारिश, अलीगढ़ में दीवार गिरी:30 शहरों में अलर्ट, ओले भी गिर सकते हैं; दो दिन में विदा होगा मानसून
Share Now

यूपी में मानसून विदाई की ओर है। आज पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट है। बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में ओले भी गिर सकते हैं। लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- दक्षिणी-पश्चिमी मानसून वापसी की रेखा झांसी, शाहजहांपुर से होते हुए पूर्व दिशा तक जा रही है। अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश भर से मानसून वापसी की संभावना बन रही है। संभल में तीन दिनों से जारी बारिश बुधवार सुबह भी जारी रही। झमाझम बारिश और तेज हवा से मौसम ठंडा हो गया। अलीगढ़ में भी कल से बारिश जारी है। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसात से बन्नादेवी में करणी सेना के नेता ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह के आवास की दीवार भरभरा कर गिर गई। इससे पहले मंगलवार को पश्चिमी यूपी और NCR के कुछ जिलों में गरज चमक और तेज हवा के साथ बारिश हुई। संभल में सबसे ज्यादा 120 मिमी और मुजफ्फरनगर में 60 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आज किन जिलों में हो सकती है बारिश, जानिए… 24 घंटे में प्रदेश में 277% ज्यादा बारिश हुई
यूपी में पिछले 24 घंटे में औसत से 277% ज्यादा 6.8 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने सिर्फ 1.8 मिमी बारिश का अनुमान जताया था। एक से 7 अक्टूबर तक की बात करें तो प्रदेश में औसत से 172% ज्यादा 37 मिमी बारिश हुई। जबकि, औसत अनुमान 13.6 मिमी का था। बारिश की वजह से मौसम में आई ठंडक को सर्दियों की शुरुआती आहट के रूप में देखा जा रहा है। मौसम के पल-पल के अपडेट के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *