पटना हाईकोर्ट में BPSC की पुनर्परीक्षा याचिका पर सुनवाई टली

पटना हाईकोर्ट में BPSC की पुनर्परीक्षा याचिका पर सुनवाई टली
Share Now

पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर रहने की वजह आज हेयरिंग नहीं हो पाएगी.

अभ्यर्थियों ने कल आयोग कार्यालय का किया था घेराव

बीते गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने के लिए पटना में अभ्यर्थियों ने 8 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान 3 बार अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हो गई. सबसे पहले बीपीएससी कार्यालय के बाहर और फिर जदयू कार्यालय के बाहर.

गौरतलब है कि 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 30 जनवरी से पहले बीपीएससी को एफिडेविट देने को कहा था. इसके साथ ही परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

जिसके बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य ने याचिका दायर की. जिसमे कहा गया कि बीपीएससी 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा ली जाए.


Share Now