हमास ने इजराइल के 7 बंधकों को रिहा कर दिया है। इन्हें सोमवार दोपहर रेड क्रॉस के हवाले किया गया, जहां से इन्हें इजराइली सेना के हवाले कर दिया गया। इन बंधकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां शुरुआती जांच के बाद ये सभी परिवार वालों से मिलेंगे। हमास आज ही 13 और जीवित बंधकों को रिहा करेगा। हमास ने इनके नाम भी जारी कर दिए हैं। बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइल में जश्न जारी है। रविवार रात से इजराइली नागरिक राजधानी तेल अवीव में जुटे हुए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भी इजराइल पहुंचे हैं। खुद बेंजामिन नेतन्याहू उन्हें रिसीव करने बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचे। ट्रम्प यहां रिहाई कार्यक्रम में शामिल होंगे और इजराइली संसद को संबोधित करेंगे। बंधकों की रिहाई से जुड़ी तस्वीरें… इजराइली बंधकों की रिहाई से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
हमास ने 7 इजराइली बंधक छोड़े, 13 और रिहा होंगे:इजराइल में जश्न, ट्रम्प भी पहुंचे, संसद में भाषण देंगे
