25 किलो सोना पहनकर तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन पहुंचे गोल्डन गाइज

25 किलो सोना पहनकर तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन पहुंचे गोल्डन गाइज
Share Now

तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने वाले एक परिवार का एक वीडियो एक वायरल हो गया है। क्लिप में एक परिवार सोने के भारी आभूषण पहने नजर आ रहा है। कथित तौर पर, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि उन्होंने 25 किलो सोना पहनकर भगवान के दर्शन किए। बता दें कि इतने सोने के साथ दर्शन करने वाले महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले गोल्डन गाइज के नाम से मशहूर सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर हैं।

परिवार के साथ किए दर्शन

एएनआई ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आंध्र प्रदेश में पुणे के भक्तों ने 25 किलो सोना पहनकर तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वीडियो में सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर अपने परिवार को साथ हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं। सनी नानासाहेब वाघचौरे और संजय गुर्जर ने सफेद बनियान और धोती के साथ गले में मोटी जंजीरें डाल रखी हैं और और सुनहरी साड़ी में एक महिला आभूषणों से लदी हुई दिखाई दे रही है। बड़ों के सामने एक बच्चा भी खड़ा नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर लोग दे रहे प्रतिक्रियाएं

वहीं, उनकी वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक एक्स यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि इनकम टैक्स अब आप लोगों पर नजर रख रहा है। एक ने लिखा कि भगवान के सामने यह दिखावा क्यों।

तिरूपति के दर्शन करने आती हैं हस्तियां

आंध्र प्रदेश के तिरूपति जिले में स्थित यह मंदिर घने जंगल के बीच बसा हुआ है। इसे हिंदू धर्म के अनुयायियों द्वारा सबसे पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार, यह मंदिर भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित है, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है। सिर्फ धार्मिक ही नहीं, मंदिर का स्थापत्य महत्व भी है। यहां अक्सर प्रमुख हस्तियों का आना-जाना लगा रहता है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *