महाप्रबंधक ने खुसरोबाग होल्डिंग एरिया और प्रयागराज जं का निरीक्षण कर दिये निर्देश

महाप्रबंधक ने खुसरोबाग होल्डिंग एरिया और प्रयागराज जं का निरीक्षण कर दिये निर्देश
Share Now

महाप्रबंधक ने खुसरोबाग होल्डिंग एरिया और प्रयागराज जं का निरीक्षण कर दिये निर्देश

प्रयागराज, 27 जनवरी (हि.स.)। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने आगामी स्नान पर्वों की तैयारी के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन तथा स्टेशन के निकट स्थित खुसरोबाग होल्डिंग एरिया का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने खुसरो बाग के होल्डिंग एरिया के प्रवेश एवं निकास की जानकारी ली और आगामी पर्व मौनी अमावस्या के दिन सम्भावित बड़ी भीड़ के आगमन की स्थिति में क्राउड मैनेजमेंट के बारे में आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने महाप्रबंधक को अवगत कराते हुए बताया कि प्रयागराज जंक्शन की ओर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्री आश्रय शेड के माध्यम से ही प्रवेश दिया जाएगा। यात्री अपनी दिशा के अनुसार निर्धारित कलर कोडेड यात्री आश्रय शेड के माध्यम से ही प्रवेश करेंगे। आरक्षित श्रेणी के यात्री गेट नम्बर 5 से प्रवेश करते हुए सफेद रंग के यात्री आश्रय शेड में रुकेंगे। यात्री आश्रय शेड में स्थान न होने की स्थिति में खुसरो बाग का प्रयोग होल्डिग एरिया के रूप में किया जायेगा। खुसरो बाग़ में दो गेटों से जंक्शन आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद इस होल्डिंग एरिया में ही उनको पांच अलग-अलग रंगवार यात्री आश्रय में दिशावर तरीके से बांट दिया जाएगा। इससे प्रयागराज जंक्शन पर आने वाली वाले श्रद्धालुओं को उनकी दिशाओं में भेजने का कार्य सहजता से किया जा सकेगा।

महाप्रबंधक ने इस होल्डिंग एरिया में उपलब्ध सुविधाओं, लगाए गए साईनेज आदि के विषय में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने प्रयागराज जंक्शन के आरक्षित यात्रियों के आश्रय स्थल के साथ- साथ अन्य यात्री आश्रय का जायजा लिया और स्नान पर्वों पर बेहतर संवाद और समन्वय की आवश्यकता जताई। महाप्रबंधक ने सभी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि, प्रयागराज जंक्शन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को खुसरो बाग होल्डिंग एरिया से होकर ही लाया जाएगा। इसके लिए खुसरो बाग एरिया में प्रवेश करने के लिए खुल्दाबाद सब्जी मंडी के सामने से एक प्रवेश होगा एवं एक दूसरा प्रवेश डीएसए ग्राउंड चौराहे से घूम कर छोटे गेट से होगा। जंक्शन पर जाने के लिए निकास लीडर रोड की तरफ से किया जाएगा।

खुसरो बाग होल्डिंग एरिया में समुचित संख्या में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, उद्घोषणा के साथ ही खोया पाया केंद्र आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यहां पर इस्कॉन द्वारा प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवं उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय, मंडल तथा राजकीय रेलवे पुलिस एवं जिला प्रशासन के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

—————


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *