गिरिडीह में दुर्गा पूजा के दौरान शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला और पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, सभी थाना प्रभारी और जिला बल के जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च बड़ा चौक से शुरू होकर कलाबाड़ी चौक होते हुए पचंबा तक गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का दिशा निर्देश दिया गया। फ्लैग मार्च से पहले पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल भी की गई। शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। एसपी ने शहरवासियों से निश्चिंत होकर पर्व का आनंद लेने की अपील करते हुए जिला प्रशासन की ओर से हर समय सुरक्षा का आश्वासन दिया। जिला प्रशासन ने पंडालों में सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया गया है। महिला श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रमुख पंडालों में महिला पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। प्रशासन ने यह भी बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल हर समय मुस्तैद है।
गिरिडीह जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, मॉक ड्रिल:सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, असामाजिक तत्वों पर नजर
