यूपी में शूटिंग पर एक्टर को गैंगस्टर की धमकी:जान से मार दूंगा, बेटे को उठवा लूंगा, पत्नी से रेप करूंगा

यूपी में शूटिंग पर एक्टर को गैंगस्टर की धमकी:जान से मार दूंगा, बेटे को उठवा लूंगा, पत्नी से रेप करूंगा
Share Now

‘यूपी में अगर फिल्म की शूटिंग की तो तुम्हें जान से मार दूंगा। तुम्हारे बेटे को किडनैप कर लूंगा। तुम्हारी बीवी के साथ रेप करूंगा। तुम्हारे परिवार को भी नहीं छोड़ूंगा।’ ये धमकी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल फेम एक्टर मुकेश जगदीश भारती और उनकी पत्नी मंजू मुकेश भारती को रवि पुजारी गैंग ने दी है। फोन करने वाले ने खुद को गैंग का एक्टिव मेंबर बताया। वह कई दिनों से नंबर बदल-बदलकर लगातार धमकी दे रहा था। मामले में गुरुवार को मुकेश और मंजू ने गाजियाबाद पुलिस आयुक्त से मुलाकात की। उनकी तहरीर पर नंदग्राम पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। इस बीच दैनिक भास्कर की टीम ने उनसे बात की। उन्होंने खुलकर पूरी बात हमें बताई। आइए जानते हैं… विस्तार से पढ़िए पूरा मामला…. गाजियाबाद में शूटिंग की बात से धमकियां शुरू हुईं मुकेश जे. भारती की पत्नी मंजू मुकेश भारती फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ विवेक फिल्म प्रोडक्शन हाउस की मालकिन हैं। दोनों गाजियाबाद में अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी मिली। दोनों ‘पापा की परी’ और ‘रिकवरी’ जैसी नई फिल्मों की शूटिंग गाजियाबाद में करने वाले थे। जब से उन्होंने सोशल मीडिया पर शूटिंग के बारे में जानकारी शेयर की, उन्हें धमकियां मिलने लगी। रवि पुजारी गैंग के नाम पर दी गई धमकी धमकी देने वाले का नाम सतेंद्र त्यागी (पुत्र अनुज दयाल त्यागी) बताया गया। वह गाजियाबाद का ही रहने वाला है। सतेंद्र खुद को कुख्यात अपराधी रवि पुजारी गैंग का सदस्य बताता है। इस गैंग पर पहले सलमान और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स को धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। गैंग पर रितेश देशमुख, महेश भट्ट, करण जौहर, विवेक ओबरॉय, अक्षय कुमार जैसे एक्टर्स को भी पैसों के लिए धमकाने का आरोप है। मुंबई में रह रही हैं मंजू मुकेश एक्टर मुकेश जगदीश भारती ने दैनिक भास्कर से फोन पर बताया- मैं कल मंजू के साथ मुंबई से गाजियाबाद आया। हमने पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ से मुलाकात की। सभी परेशानियों की लिखित शिकायत दीं। आरोपी हमें लंबे समय से परेशान कर रहा है। मुझे, मेरी पत्नी और पूरे परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने आगे कहा- मेरी कई फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। इसमें ‘मौसम’, ‘इकरार के दो पल’, ‘प्यार के दो पल’ और ‘प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ शामिल हैं। आगामी फिल्म की शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही होनी है, लेकिन सतेंद्र मुझे धमकी दे रहा है। उसका कहना है कि अगर यूपी में शूटिंग की तो जान से मार दूंगा। कई साल से दे रहा है धमकी वहीं, मंजू ने बताया- पिछले कई सालों से मैं परेशान हूं। सतेंद्र मुझे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल करके जानलेवा हमला, रेप और मेरे बेटे को किडनैप करने की धमकी देता रहा है। मेरे पति पर भी हमले कराने की धमकियां देता है। उन्होंने बताया- एक वक्त मेरे पति को रेडिसन होटल, बरेली ने ब्रांड का एम्बेसडर नियुक्त किया था। इसी दौरान सतेंद्र ने कॉल करके होटल प्रबंधन को हमारे बारे में झूठी जानकारियां दीं। जिसके बाद रेडिसन होटल ने मेरे पति को पद से हटा दिया। सोशल मीडिया पर किए थे गंदे गंदे कमेंट्स फिल्म डायरेक्टर ने आगे बताया कि सतेन्द्र सोशल मीडिया अकाउंट पर भी उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाता रहा है। 2 जुलाई 2025 को मेरे पति के जन्मदिन के मौके पर उसने गंदे-गंदे कमेंट किए, जिससे हमें आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ा। उसने हमें उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से रोकने के लिए बेटे को किडनैप करने और जान से मारने की धमकी भी दी। इस वजह से मैं अपना काम सही से नहीं कर पा रही हूं। उन्होंने कहा- मेरा परिवार काफी डरा हुआ है। मुंबई से हमारी टीम यूपी में शूटिंग के लिए आने से डर रही है। मैं परिवार की सुरक्षा चाहती हूं। यूपी आने पर हमें, मेरे पति और परिवार को खतरा है, इसलिए तत्काल सुरक्षा और कार्रवाई की आवश्यकता है। फिल्म के कलाकारों को मिलेगी सुरक्षा पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने बताया-प्रदेश सरकार ने फिल्म की शूटिंग में शामिल दो कलाकारों और स्टाफ को सुरक्षा देने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। ऐसे में उन्हें संपूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी और आरोपी सतेन्द्र त्यागी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। —————- ये भी पढ़ें- अयोध्या में धमाके से मकान ढहा, 5 की मौत:मरने वालों में पिता, उसके 3 बच्चे; बॉडी के चीथड़े उड़े; 4 दिन में दूसरी बार ब्लास्ट अयोध्या में राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमाके की गूंज एक किमी दूर तक सुनाई दी। मलबा 200 मीटर दूर तक बिखर गया। मकान के मलबे में दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। पिता के चीथड़े उड़ गए थे। वहीं, पत्नी लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की है। पढ़िए पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *