गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

मुइज्जू सरकार पर लटकी तलवार, सामने आया भारत का रुख; विदेश मंत्रालय ने क्या कहा…
Share Now

गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

गाजियाबाद, 05 फ़रवरी (हि.स.)। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दीपक शाहपुर रोड का रहने वाला है। वह फिलहाल कुमार त्यागी के मकान में किराये पर ग्राम मोरटा में रहता है। वह गिरोह का सरगना है। अपने साथियों की मदद से आसपास के क्षेत्रों से लूट-पाट व चोरी करता था।

पूछताछ में उसने स्वीकारा कि चोरी का माल हम लोग घर न ले जाकर आस-पास जंगल व खेतों में छिपा देते थे। मौका पाकर उसे बेचकर उससे मिलने वाले पैसों को आपस में बांट लेते हैं। आरोपित ने जानकारी दी कि अभी भी कुछ सामान जीडीए गोल चक्कर से जो जंगल की तरफ सड़क जा रही है, वहीं झाड़ियों में कुछ सामान छिपा रखा है। आप चलें तो मैं चलकर बरामद करा दूंगा।

इसके बाद पुलिस आरोपित को लेकर माल बरामदगी के लिए बताये गए स्थान पर पहुंची। आरोपित वाहन से उतरकर आगे–आगे पैदल–पैदल प्राचीन हनुमान मन्दिर की तरफ चलते हुए बताया कि साहब यहीं झाड़ियों में सामान छिपाया है। वह आगे-आगे चलने लगा। थोड़ी दूर जाकर वह सड़क के दाहिनी तरफ बनी झाड़ियों में एक-दम से छलांग लगाकर वहां से एक तमंचा उठाया और पुलिस पर फायर झोक दिया। खुद को बचाते हुए पुलिस कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। गोली से घायल होने पर वह गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *