फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की कार सोमवार रात न्यूयॉर्क में राष्ट्रपति ट्रम्प के काफिले की वजह से रास्ते में रोक दी गई। वे संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में भाषण देकर आराम करने फ्रांसीसी दूतावास जा रहे थे। जब मैक्रों का काफिला रोका गया तो उन्होंने उतर कर पुलिस अधिकारी से इसे लेकर सवाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके बाद वे ट्रम्प को फोन लगाते हैं और रास्ता खाली करने को कहते हैं। ट्रम्प से कहा- जल्दी रास्ता खाली करो पुलिस अधिकारी ने मैक्रों से कहा- मिस्टर प्रेसिडेंट मुझे माफ करना। अभी सब कुछ ब्लॉक है। पुलिस ने बताया कि ट्रम्प का काफिला गुजर रहा है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ है। इसके बाद मैक्रों ने तुरंत ट्रम्प को फोन किया और हंसते हुए कहा- “आप कैसे हैं? आप जानते हैं, मैं सड़क पर फंस गया हूं, क्योंकि आपके लिए सब बंद है। जल्दी रास्ता खाली करो।” जब ये बातचीत हो रही थी, तब तक ट्रम्प का काफिला गुजर चुका था और सड़क सिर्फ पैदल चलने वालों के लिए खुली थी। हालांकि मैक्रों अपनी कार में फिर से नहीं बैठे और पैदल ही ट्रम्प से बात करते हुए आगे चल पड़े। मैक्रों ने लोगों के साथ सेल्फी ली मैक्रों आधे घंटे तक न्यूयॉर्क की सड़कों पर टहलते रहे और ट्रम्प से फोन पर बात करते रहे। इस दौरान उन्होंने रास्ते में लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई। एक शख्स ने मैक्रों का माथा भी चूम लिया। शहर के लोगों के लिए यह हैरान करने वाली घटना थी, क्योंकि आमतौर पर किसी भी देश के राष्ट्रपति के साथ भारी सुरक्षा व्यवस्था होती है। मैक्रों ने UN महासभा में भाषण दिया राष्ट्रपति मैक्रों UN महासभा की बैठक में शामिल होने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं। कल उन्होंने UNGA में फिलिस्तीन को देश की मान्यता दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज फ्रांस फिलिस्तीन को मान्यता देता है, हमें शांति का रास्ता बनाना होगा। मैक्रों ने इसे हमास की हार बताया। उनकी बात पर जोरदार तालियां बजीं और फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल ने खड़े होकर इसका स्वागत किया। पूरी खबर पढ़ें… ——————————————- यह खबर भी पढ़ें… फ्रांस प्रोटेस्ट- बजट कटौती के खिलाफ 5 लाख लोग जुटे:स्कूली बच्चों ने हाईवे ब्लॉक किए, पत्थरबाजी हुई; 80 हजार पुलिसकर्मी तैनात, 141 गिरफ्तार फ्रांस में बजट कटौती को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ट्रेड यूनियनों ने गुरुवार को हड़ताल की अपील की थी, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। पेरिस, लियोन, नांतेस, मार्सिले, बोर्डो, टूलूज और कैएन जैसे शहरों में सड़कें जाम हो गईं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
ट्रम्प की वजह से जाम में फंसे फ्रांसीसी राष्ट्रपति, VIDEO:न्यूयॉर्क पुलिस ने कार रोकी तो सड़क से ट्रम्प को फोन किया; बोले- रास्ता खाली कराओ
