सोनीपत: लाठी-फरसे से हमला कर भागे, चार आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत: लाठी-फरसे से हमला कर भागे, चार आरोपी गिरफ्तार
Share Now

वाले हमलावरों को बरोदा थाना पुलिस की तत्परता से चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर

न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। थाना बरोदा क्षेत्र में खतरनाक हथियारों से गंभीर चोट पहुंचाने

और मारपीट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों अक्षय, दीपक, पंकज तथा सोमबीर को गिरफ्तार

किया है।

चारों आरोपी गांव बुटाना, जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। बुटाना निवासी मयंक ने थाना बरोदा में 24 जून को शिकायत दर्ज

करवाई थी कि वह अपने तीन दोस्तों मोहित, सुमित व अजय के साथ बुटाना बस अड्डे के पास

गाड़ी में बैठकर शीतपेय पी रहा था। तभी अक्षय, दीपक और उनके दो अन्य साथी वहां आकर

गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर अक्षय ने कुल्हाड़ी (फरसा) से मयंक की आंख पर हमला

किया, जबकि अन्य आरोपियों ने लाठियों और डंडों से हमला किया। हमला करने के बाद सभी

आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

पुलिस ने मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण की अगुवाई में

कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सोमबीर से वारदात में प्रयोग फरसा

तथा दीपक से लाठी बरामद की गई। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत

में भेज दिया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *