पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री अनिल जोशी अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्होंने आज चंडीगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर कांग्रेस के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद थे। साथ ही नवजोत कौर सिद्धू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान पंजाब कांग्रेस के इंचार्ज भूपेश बघेल ने कहा- वोट चोरी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर पंजाब कांग्रेस की तरफ से पूरे पंजाब में यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान का रूट और प्लान जल्दी ही तैयार कर लिया जाएगा। पूर्व मंत्री के कांग्रेस के जॉइन करने का धन्यवाद करते हैं। भाजपा से अकाली दल में आए थे जोशी
अनिल जोशी पहले भाजपा (BJP) में थे और वहीं से दो बार विधायक (MLA) रह चुके हैं। उन्होंने 2007 और 2012 में अमृतसर नॉर्थ सीट से BJP के टिकट पर लगातार दो बार चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचें। उस समय पंजाब में अकाली दल और BJP की मिलकर सरकार थी, जिसमें अनिल जोशी मंत्री भी बने। उन्होंने लोकल बॉडी और मेडिकल एजुकेशन जैसे विभाग संभाले। बाद में वह अकाली दल में शामिल हो गए। हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें अमृतसर नॉर्थ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सुनील दत्ती के हाथों हार का सामना करना पड़ा। अकाली दल की टिकट पर अमृतसर नॉर्थ से चुनाव लड़ा, हार मिली
अकाली दल ने 2022 में हुए पंजाब विधानसभा के चुनाव में भी अनिल जोशी को अमृतसर नॉर्थ सीट से टिकट दिया था। तब वह आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार और पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप के सामने 28318 वोट से हार गए थे। 2021 में अकाली दल में शामिल हुए थे
किसान आंदोलन के समर्थन में बयान देने पर BJP ने अनिल जोशी को पार्टी से निकाल दिया था। इसके बाद वे 2021 में अकाली दल में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा था कि जनता के हक के लिए लड़ना ही उनकी प्राथमिकता है। अकाली परिवार इसके लिए सशक्त प्लेटफॉर्म देता है। वह अमृतसर और पंजाब के हर वर्ग की सेवा करते रहेंगे।
पूर्व मंत्री अनिल जोशी कांग्रेस में शामिल:BJP से दो बार बने MLA, 2021 में अकाली दल में आए थे, दो बार अमृतसर नॉर्थ से चुनाव हारे
