बालोद में पर्रकुलेशन टेंक का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से हमला, डिप्टी रेंजर समेत 4 घायल

बालोद में पर्रकुलेशन टेंक का निरीक्षण करने पहुंची वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडे से हमला, डिप्टी रेंजर समेत 4 घायल
Share Now

बालोद

छत्तीसगढ़ के बालोद में पर्रकुलेशन टेंक का निरीक्षण करने पेवारी गांव पहुंची वन विभाग की टीम पर बड़ी संख्य में ग्रमाीणों ने हमला कर दिया. 50 से 60 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के साथ हमला किया, जिसमें चार वनकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं हमले में 5-7 महिलाएं को भी चोटें आई है. टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा.

जानकारी के अनुसार, डीप्टी रेंजर, वनपाल, दो फॉरेस्ट गार्ड की टीम डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पेवारी कक्ष क्रमांक 156 में पर्रकुलेशन टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान अचानक लगभग 50 से 60 की संख्या में ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से टीम पर हमला कर दिया. घटना के दौरान टीम के साथ ड्राइवर और दो चौकीदार भी मौजूद थे. हमले में चारों वनकर्मी घायल हो गए. ग्रमीणों ने कक्ष क्रमांक 156 में काम करने वाली 5-7 महिलाओं पर भी हमला किया. सभी ने भागकर अपनी जान बचाई.

घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. वहीं मामले में वन विभाग की ओर से डौंडी थाना में हमला करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. वहीं ग्रमीण भी वनकर्मियों के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे, लेकिन कुछ देर बाद लौट गए.

घटना को लेकर डौंडी वन परिक्षेत्र के रेंज अफसर जीवन भोंडेकर ने बताया कि पेंवारी कक्ष क्रमांक 156 में पर्रकुलेशन टैंक का निरक्षण करने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची थी. लेकिन इस बीच ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिससे वनकर्मी घायल हो गए. फिलहाल हमला करने वालों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है.


Share Now