छतरपुर पुलिस ने सड़क पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह का सरगना डब्लू साव अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह से जुड़ा है और छत्तीसगढ़ में आठ किलो सोना लूटने के मामले में भी शामिल रहा है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से लूटे गए मोबाइल और मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। यह कार्रवाई 30 सितंबर की रात हुई एक लूट की घटना के बाद की गई। वादी आनंद कुमार ने 1 अक्टूबर को छतरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि रात करीब 11 बजे मंदेया ओवरब्रिज के पास दो बाइक पर सवार पांच लड़कों ने उनकी बाइक रुकवाकर पिस्तौल के दम पर मोबाइल लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अलग-अलग जगहों से लूटे गए मोबाइल और मोटरसाइकिलें बरामद टीम ने मानवीय और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस मामले में शामिल पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों ने अपराध में संलिप्तता स्वीकार की है। उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से लूटे गए मोबाइल और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से राहगीरों और मोटरसाइकिल सवारों को हथियार के बल पर डरा-धमकाकर मोटरसाइकिल, मोबाइल और पैसे लूटते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में डब्लू साव छतरपुर के खंद्रा कला का निवासी है। वह पिछले साल छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में राजेश ज्वैलर्स से पांच करोड़ रुपए के आठ किलो सोने की लूट में भी शामिल था। डब्लू साव पर बिहार के अंबा, औरंगाबाद और छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज सहित छतरपुर थाने में कुल आठ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य अपराधियों में छतरपुर के गुरदी गांव का सुशील कुमार यादव उर्फ छोटू यादव शामिल है, जिस पर छतरपुर थाने में चार मामले दर्ज हैं। नौडीहा खजूरी के रितेश कुमार पासवान पर तीन, खाटीन के छोटू कुमार उर्फ बाबा पर तीन और खाटीन के ही ओमप्रकाश कुमार पर भी छतरपुर थाने में तीन-तीन मामले दर्ज हैं। अपराधियों के पास से जब्त किए गए सामान में 3 मोटरसाइकिलें, 16 मोबाइल फोन, 1 ल्यूमिनस बैटरी, 1 गैस सिलेंडर, 1 देसी कट्टा और 1 जिंदा गोली शामिल है।
पांच अपराधी गिरफ्तार, सरगना का अंतरराज्यीय गिरोह से संबंध:छत्तीसगढ़ में 8 किलो सोना लूट में था शामिल, कई केस दर्ज; राहगीरों को बनाते थे निशाना
