लुधियाना में नाके पर फायरिंग मामला:CCTV में जोधां की तरफ भागते दिखे हमलावर, आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर

लुधियाना में नाके पर फायरिंग मामला:CCTV में जोधां की तरफ भागते दिखे हमलावर, आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर
Share Now

पंजाब के लुधियाना में बीते दिन पुलिस चौकी ललतों से करीब 500 मीटर दूरी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने पुलिस के नाके पर फायरिंग कर दी। दो गोलियां एक सिविलियन व्यक्ति लखविंदर सिंह के लगी, जिसके रात 11 बजे तक आपरेशन हुआ। अब लखविंदर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन सीएमसी अस्पताल में वह आईसीयू में दाखिल है। उससे अभी किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। थाना सदर की पुलिस ने अभी तक 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चैक किए है। जोधां की तरफ जाते दिखे आरोपी बाइक सवार दोनों बदमाश जोधां की तरफ जाते हुए नजर आए है। जोधां से आगे अभी उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए है लेकिन अधिकारी इस मामले में खुल कर कुछ नहीं बोल रहे। थाना सदर की एसएचओ अवनीत कौर ने कहा कि बाइक सवारों को दबोचने के लिए कल से ही उनकी टीमें रेड कर रही है। बड़ी संख्या में सीसीटीवी चैक किए है। क्लू हाथ कुछ आए भी गए है लेकिन अभी जांच डिसक्लोज नहीं कर सकते। जिस व्यक्ति के गोली लगी है उसकी हालत खतरे से बाहर है। मेरी अभी उस व्यक्ति से मुलाकात हुई नहीं है। पढ़िए क्या था पूरा मामला लुधियाना में आज पक्खोवाल रोड ललतों पुलिस चौकी के नजदीक नाकाबंदी दौरान एक सप्लेंडर बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक रोकने की जगह बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस अधिकारियों का तो बचाव हो गया, लेकिन नाके पर पुलिस मुलाजिमों की मदद कर रहे एक व्यक्ति के गोली लग गई। उस व्यक्ति को तुरंत सीएमसी अस्पताल भेजा गया था। घायल व्यक्ति की पीठ और जांघ में गोली लगी है। बाइक सवार दोनों बदमाश नाका तोड़ फरार हो गए।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *