पंजाब में किसानों को फ्री में मिलेगा गेहूं बीज:बाढ़ प्रभावित लोगों को फायदा, बीजेपी का दावा- ये केंद्र की स्कीम

पंजाब में किसानों को फ्री में मिलेगा गेहूं बीज:बाढ़ प्रभावित लोगों को फायदा, बीजेपी का दावा- ये केंद्र की स्कीम
Share Now

पंजाब में बाढ़ से प्रभावित हुए किसानों को लुभाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार का पूरा जोर लगा हुआ है। छोटे किसानों को गेहूं की फसल बोने के मद्देनजर बीज मुहैया करवाने के लिए अब पंजाब के कृषि मंत्री और भाजपा नेता आमने सामने हो गए हैं। 25 सितंबर 2025 को पत्रकारवार्ता कर कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने दावा किया था कि सरकार पांच लाख एकड़ फसल की बिजाई के लिए पांच एकड़ से कम जमीन के मालिक किसानों को निशुल्क बीज मुहैया करवाने जा रही है। सीएम भगवंत कर चुके हैं ऐलान
उनकी तरफ से यह भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान इस लेकर पहले ही ऐलान कर चुके हैं। अब इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अनिल सरीन का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह बीज केंद्र सरकार की तरफ से मुहैया करवाया गया है। फिलहाल 44.40 करोड़ रुपए के गेहूं बीज भेजा गया है। जो राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (RKVY) के तहत मुहैया करवाया गया है। अनिल सरीन ने कहा इस राशि में साठ फीसद हिस्सा केंद्र और बाकी 40 फीसदी हिस्सा पंजाब सरकार का होगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित पंजाब को मुश्किल घड़ी में संभालने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मुफ्त प्रमाणित गेहूं बीजों के वितरण के रूप में एक बड़ा राहत पैकेज दिया है। पीएम मोदी का आभार- बीजेपी नेता अनिल अनिल सरीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र ने समय पर और समग्र सहायता प्रदान कर पंजाब के किसानों के हितों की रक्षा की है। सरीन ने बताया कि मोदी सरकार ने फसलों के लिए MSP में वृद्धि, किसान सम्मान निधि की नियमित किस्तों का भुगतान और राज्य प्रशासन के साथ सतत समन्वय सुनिश्चित किया है ताकि किसानों को हर स्तर पर सहायता मिल सके। भाजपा नेता के अनुसार जब भगवंत मान सरकार बाढ़ के दौरान किसानों की सुरक्षा में असफल रही, तब मोदी सरकार ने ही किसानों का हाथ थामा। केंद्र की यह सहायता हजारों प्रभावित किसान परिवारों के लिए नई उम्मीद की किरण लेकर आई है। अंत में सरीन ने कहा कि मोदी सरकार के ये कदम यह सिद्ध करते हैं कि केंद्र सरकार किसान कल्याण के लिए भी पूरी तरह समर्पित है। 25 सितंबर को कृषि मंत्री ने किया था सरकार द्वारा बीज देने का दावा
प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने पत्रकारवार्ता के दौरान बताया था कि बाढ़ प्रभावित किसानों को पीएयू द्वारा प्रमाणित बीज मुहैया करवाने के लिए पनसीड को नोडल एजेंसी बनाया गया है। पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी द्वारा सुझाए गए गेहूं के बीज जिनमें पी बी डब्ल्यू 826, पी बी डब्ल्यू869, पी बी डब्ल्यू 824, पी बी डब्ल्यू 803, पी बी डब्ल्यू 766 है। इसी के साथ, पी बी डब्ल्यू 725, पी बी डब्ल्यू 677, पी बी डब्ल्यू 771, पी बी डब्ल्यू 757, पी बी डब्ल्यू 752, पी बी डब्ल्यू जिंक 2, पी बी डब्ल्यू 1 चपाती, पी बी डब्ल्यू 1 जेड एन, डीबी डब्ल्यू 222, डी बी डब्ल्यू187, एच डी 3226, एच डी 3086, उन्नत पी बी डब्ल्यू 343, उन्नत पी बी डब्ल्यू 550 यूनिवर्सिटी द्वारा सुझाए गए गेहूं के बीज में शामिल है। और ये किसानों को वितरित किए जाएंगे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *