हरियाणा के कुरुक्षेत्र में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक (DFSC) राजेश कुमार को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद अपनी परेशानी बताते हुए फूट-फूट कर रोने लगे। चढ़ूनी अन्य किसानों के साथ लघु सचिवालय में धान की खरीद न होने को लेकर धरना देने पहुंचे थे। विवाद के बाद पुलिस ने चढ़ूनी समेत 30 से ज्यादा किसानों को हिरासत में ले लिया। उन्हें झांसा थाने ले जाया गया। चढ़ूनी को हिरासत में लिए जाने के बाद अन्य किसान झांसा थाने के बाहर पहुंच गए और उन्होंने थाने के बाहर ही धरना शुरू कर दिया। वहां पुलिस फोर्स और किसानों के बीच जबरदस्त धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद किसानों को पुलिस ने बातचीत के लिए सर्किट हाउस बुलाया। थप्पड़ विवाद से पहले किसान नेता गुरनाम चढ़ूनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह किसानों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि आपने (किसानों) थप्पड़ मारा है। एक अरेस्ट होगा, या सारे अरेस्ट होंगे। इस पर सभी किसान हाथ उठाकर चढ़ूनी का समर्थन करते हैं। घटना से जुड़े PHOTOS.. मामले से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
किसान नेता चढ़ूनी ने DFSC को थप्पड़ मारा,VIDEO:फिर फूट-फूटकर रोए, कुरुक्षेत्र में 30 से ज्यादा किसान हिरासत में, धरना देने आए थे
