मृतक की भाभी बीना के अनुसार विपिन के शरीर पर कान के आसपास चोट के सहित नीले रंग के निशान दिखाई दिए। ऐसे में उन्होंने विपिन की मौत को संदिग्ध बताते हुए विस्तृत जांच की मांग की है। हालांकि पुलिस ऐसे निशानों से फिलहाल इंकार कर रही है और पुलिस को अभी इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत भी नहीं मिली है। बताया गया है कि मृतक की पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है और उसकी एक बेटी बाल निकेतन हल्द्वानी में पढ़ रही है।
2022 में भी हुई थी नैनीताल जेल में बंद एक स्मैक तस्कर की मौत
यह संयोग है कि पूर्व में भी, 3 जून 2022 को भी नैनीताल जेल में बंद स्मैक तस्करी के आरोप में जिला कारागार नैनीताल में बंद बनभूलपुरा हल्द्वानी निवासी 32 वर्षीय फैसल पुत्र मस्तान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने भी उसके शरीर पर चोट के निशान बताये थे और मौत के लिये जेल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट का आरोप लगाया था। वर्तमान मामले में भी परिजन और स्थानीय प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद जांच की मांग की है।