गुवा डाकघर से फर्जी निकासी, उप डाकपाल गिरफ्तार:जुए में उड़ाई जनता की जमा पूंजी, 50 लाख रुपए की फर्जी निकासी की

गुवा डाकघर से फर्जी निकासी, उप डाकपाल गिरफ्तार:जुए में उड़ाई जनता की जमा पूंजी, 50 लाख रुपए की फर्जी निकासी की
Share Now

पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुवा डाकघर से लगभग 50 लाख रुपए की फर्जी निकासी के आरोप में तत्कालीन उप डाकपाल विकास चंद्र कुलिला (46) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर डाकघर की विभिन्न बचत योजनाओं के खाताधारकों की राशि का दुरुपयोग कर जुए में गंवाने का आरोप है। यह मामला 1 फरवरी 2023 से 19 जून 2025 के बीच का है। इस अवधि में आरोपी ने कुल 50,56,473 रुपए की फर्जी निकासी की थी। इस संबंध में डाक निरीक्षक सुमन कुमार सांमता ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर गुवा थाना में कांड संख्या 34/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। स्थानीय जुआ स्थलों पर भी भारी रकम हारी जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि विकास चंद्र कुलिला ने फर्जी तरीके से निकाली गई राशि को ऑनलाइन जुए के ऐप जैसे डेल्टा एक्सचेंज और धूम 999 कैसीनो पर गंवा दिया। इसके अलावा, उसने स्थानीय जुआ स्थलों पर भी भारी रकम हारी। आरोपी के एसबीआई और डाकघर खातों की जांच में बड़े वित्तीय लेनदेन के प्रमाण मिले हैं। पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा (किरीबुरू) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने टुंगरी स्थित आरोपी के आवास पर छापेमारी कर उसे उसकी पत्नी और दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से ओपो कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *