एलटीटी एवं सांतरागाछी के मध्य दीपावली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

एलटीटी एवं सांतरागाछी के मध्य दीपावली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा
Share Now

बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु एलटीटी एवं सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 02 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01107 एलटीटी-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 29 अक्टूम्बर एवं 5 नवंबर  को तथा गाड़ी संख्या 01108 सांतरागाछी-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सांतरागाछी से  31 अक्टूम्बर एवं 07 नवंबर  को चलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 15 एसी थ्री, 03 एसी टू, 01 एसी प्रथम, 02 जनरेटर कार , 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 एलएचबी कोचों की सुविधा रहेगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *