सोमवार सुबह रांची के बालसिरिंग इलाके में पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से अपराधी आफताब घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी सोनू और एक अन्य अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीन पिस्टल भी बरामद किए हैं। ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि सभी अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े हैं। हाल ही में डोरंडा में हुई फायरिंग की घटना में शामिल थे। मोनू राय के घर पर फायरिंग करने वाले थे अपराधी दरअसल, कुछ दिन पहले डोरंडा थाना क्षेत्र में रहने वाले कुख्यात अपराधी मोनू राय के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी। यह फायरिंग सुजीत सिन्हा के इशारे पर की गई थी, जिसमें सोनू, आफताब और उनका एक साथी शामिल थे। अपराधियों ने फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल किया था। इस घटना के बाद से पुलिस गिरोह के सदस्यों की तलाश में जुटी थी। चेकिंग अभियान में मिली बड़ी सफलता सुजीत सिन्हा गैंग की तलाश के लिए एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा की अगुवाई में कई थानों की टीम बनाई गई थी। रांची में जगह-जगह नाकेबंदी और वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बाइक सवार संदिग्ध मिला, जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू बताया और खुलासा किया कि उसके बाकी साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं। फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई, जांच जारी सोनू की जानकारी पर पुलिस टीम तुरंत बालसिरिंग पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलीबारी की। इस दौरान आफताब को गोली लगी और वह घायल हो गया, जबकि दो अपराधी पकड़े गए। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में सुजीत सिन्हा गिरोह के बाकी सदस्यों की भी जानकारी मिलेगी। ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने बताया कि मुठभेड़ में बरामद तीनों हथियारों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और पूरे गिरोह पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा।
रांची पुलिस और सुजीत सिन्हा गैंग के बीच मुठभेड़:बालसिरिंग में हुई मुठभेड़, एक अपराधी घायल, दो गिरफ्तार, तीन हथियार भी बरामद
