धनबाद में मंगलवार तड़के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के तिलाटाड़ जंगल स्थित वाटर प्लांट के पास पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जमशेदपुर का कुख्यात अपराधी भानु मांझी घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए धनबाद के अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इलाके में बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर तेतुलमारी और राजगंज थाना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।। अपराधियों ने पुलिस पर की पहले फायरिंग घटना मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पीसीआर टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें भानु मांझी के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक, हथियार और खून से सनी चप्पल बरामद की है। मौके पर पुलिस की जांच जारी है। आसपास के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वांछित अपराधी है भानु, कई जिलों में दर्ज हैं मामले धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि भानु मांझी जमशेदपुर का वांछित अपराधी है, जिसके खिलाफ जमशेदपुर, बोकारो और धनबाद में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसने हाल ही में राजगंज पेट्रोल पंप पर हुई फायरिंग में भी भूमिका निभाई थी। एसएसपी ने कहा कि भानु मांझी भगोड़े अपराधी प्रिंस खान के गिरोह के लिए काम करता था और इलाके में भय फैलाने का जिम्मा संभालता था। मौके पर पहुंचे अधिकारी, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और बाघमारा एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रिंस खान गैंग से कनेक्शन की जांच पुलिस को शक है कि भानु मांझी और उसके साथी प्रिंस खान गैंग से जुड़े हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में शामिल बाकी अपराधियों की तलाश जारी है। पूरे गिरोह का नेटवर्क खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
धनबाद में पुलिस-अपराधियों की मुठभेड़:तेतुलमारी में एक बदमाश गोली लगने से घायल, हुआ गिरफ्तार, इलाके में पुलिस कर रही कैंप
