सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच के बीच कांग्रेस ने अचानक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। यह बैठक ऑनलाइन है। दिल्ली से स्क्रीनिंग कमिटी के मेंबर और सीनियर आब्जर्वर जूम कॉल से जुड़े हैं। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर और उम्मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं, कुछ संभावित उम्मीदवारों को वन टू वन मीटिंग के लिए भी बुलाया गया है। कांग्रेस की सीट पर रूपरेखा है फाइनल बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, आज की मीटिंग में हम सभी मुद्दे पर बात कर रहे हैं। सीट शेयरिंग पर हम बात कर रहे हैं। सीट शेयरिंग का फार्मूला लगभग तय है। अब बस इसे सामूहिक रूप से सार्वजनिक करना है। कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को तैयार कर लिया है। इंडिया गठबंधन में जो हमारे हिस्से के सीट हैं, उस पर सभी रूपरेखा को हम लोग फाइनल कर चुके हैं। अब बस सीट शेयरिंग के ऐलान का इंतजार है। सबको सब चीजें पता हो जाएंगी। – राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस राहुल और तेजस्वी की फोन पर हुई बात सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सीट बंटवारे को लेकर नाराज है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी से फोन पर बात की है। राहुल गांधी ने कांग्रेस के तमाम बड़े नेता को निर्देश दिया है कि इस बार सीटों के क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करना है। राहुल से मिलने दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी यादव तेजस्वी को 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेशी के लिए दिल्ली जाना है। ऐसे में वो आज ही किसी भी वक्त दिल्ली रवाना हो सकते हैं। जहां वो राहुल गांधी के मुलाकात कर सकते हैं।
पटना में बिहार कांग्रेस की इमरजेंसी मीटिंग:सीट शेयरिंग पर राहुल ने तेजस्वी से की बात, राजेश राम बोले- कांग्रेस की सीट पर रूपरेखा तैयार
