गढ़वा में हाथी ने व्यक्ति को कुचला, मौत:मवेशी चराने जंगल गए थे, इस साल हाथियों के हमले में 11 ग्रामीणों की गई जान

गढ़वा में हाथी ने व्यक्ति को कुचला, मौत:मवेशी चराने जंगल गए थे, इस साल हाथियों के हमले में 11 ग्रामीणों की गई जान
Share Now

गढ़वा जिले के रंका पूर्वी वन क्षेत्र के बिश्रामपुर जंगल में एक हाथी ने 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। मृतक की पहचान बसकटिया निवासी मखड़ू उरांव के रूप में हुई है। यह घटना उस वक्त हुई, जब मखडू अपने मवेशी चराने जंगल गए थे। शाम को जब मवेशी घर लौट आए और मखड़ू उरांव नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रात करीब 9 बजे जंगल के भीतर उनका क्षत-विक्षत शव मिला। घटनास्थल के आसपास हाथी के पदचिह्न भी पाए गए, जिससे स्पष्ट हुआ कि हाथी के हमले से उनकी मौत हुई है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड कई दिनों से इलाके में सक्रिय है। उनका आरोप है कि वन विभाग की हाथी भगाने वाली टीम कभी-कभी आती है, लेकिन हाथियों को दूर भगाने में सफल नहीं होती। इस घटना से ग्रामीणों में भय और आक्रोश है और उन्होंने वन विभाग से उचित मुआवजे की मांग की है। जानकारी के अनुसार, वर्ष 2025 में अब तक रंका पश्चिमी वन क्षेत्र में आठ और पूर्वी वन क्षेत्र में तीन ग्रामीणों की मौत हाथियों के हमले में हो चुकी है। इन लगातार हो रही घटनाओं के कारण पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *