चेवाड़ा प्रखंड कार्यालय में बिजली कंपनी ने विशेष शिविर का आयोजन किया। शिविर में दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिल सुधार और अन्य समस्याओं से जुड़े आवेदन जमा किए। जेई राजकुमार प्रसाद, एसबीओ शंभू कुमार और लाइनमैन मंटू कुमार ने शिविर में उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनीं। अधिकतर शिकायतें अधिक बिल आने और मीटर तेज चलने को लेकर थीं। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि डिजिटल मीटर में गड़बड़ी की कोई संभावना नहीं है। कई उपभोक्ता लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे थे। इस कारण उनके बिल में ब्याज राशि जुड़ गई है। अधिकारियों ने सलाह दी कि नियमित रूप से बिल जमा करने से ब्याज के रूप में धन की बचत होगी। शिविर में कुछ मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्रखंड के विभिन्न इलाकों से आए लोगों को राहत मिली। शिविर बृहस्पतिवार शाम 5 बजे समाप्त हुआ।
चेवाड़ा में बिजली विभाग का विशेष शिविर:उपभोक्ताओं की शिकायतों पर सुनवाई, कई मामलों का मौके पर समाधान
