पौआखाली में बिजली विभाग का जागरूकता अभियान:मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी, सुरक्षा के लिए मिस्त्री तैनात

पौआखाली में बिजली विभाग का जागरूकता अभियान:मुफ्त बिजली योजना की जानकारी दी, सुरक्षा के लिए मिस्त्री तैनात
Share Now

किशनगंज के पौआखाली नगर पंचायत बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पंडाल में सोमवार को बिजली विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया है। इस दौरान कैनोपी और सेल्फी प्वाइंट लगाकर उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। अभियान में मुख्यमंत्री की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बारे में बताया गया। पौआखाली विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के तहत कुल 8412 घरेलू उपभोक्ताओं और 11846 कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिला है। माईकिंग के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना का भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके तहत कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को अपने घरों में सौर ऊर्जा स्थापित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कनीय विद्युत अभियंता अभय कुमार रंजन ने बताया कि विभाग के आदेशानुसार योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। पौआखाली विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के अंतर्गत सभी पूजा पंडालों में पोस्टर और पैम्फलेट बाँटकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी पंडालों में मानव बल मिस्त्रियों को भी तैनात किया गया है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *