गरुड़ कमांडो नीलेश नयन का आठवां शहादत दिवस:बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए

गरुड़ कमांडो नीलेश नयन का आठवां शहादत दिवस:बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए
Share Now

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित भीरर्खुद पंचायत में गरुड़ कमांडो शहीद नीलेश नयन का आठवां शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय कुमार ने की। शहीद नीलेश नयन के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद नीलेश नयन के नाम पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जबकि अन्य सभी छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद नीलेश नयन के चाचा संजय कुमार सिंह, भीरर्खुद के मुखिया चंदन और पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह अरविंद कुमार उपस्थित थे। ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए सैनिक संगठन सुल्तानगंज के सदस्यों ने भी शहीद नीलेश नयन के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया और ‘शहीद नीलेश नयन अमर रहे’ व ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस अवसर पर भीरर्खुद के मुखिया चंदन कुमार ने सैनिक संगठन के सदस्यों को अंग कपड़े और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में सैनिक संगठन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, मुंगेर अध्यक्ष देवकी मंडल, पंकज शर्मा, सुभाष यादव, विभाष कुमार, निरंजन यादव, डॉ. ब्रह्मदेव नारायण सत्यम, प्रणय कुमार, अरविंद भारती और साथी सुरेश सूर्य सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *