जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर आपद परिचालन केंद्र उत्तरकाशी के मुताबिक इसका केंद्र उत्तरकाशी में जमीन के नीचे
पांच किमी गहराई पर था और इस भूकंप की तीव्रता 3.5 थी।
जनपद के यमुना घाटी में भूकंप के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन उत्तरकाशी के लोगों को धरती हिलती महससू हुई।
इसी बीच जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों को जिले की सभी तहसील क्षेत्रों में भूकंप के असर के बारे में सूचना जुटाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल जिले में कही से भी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।