दुर्ग की महिला आरक्षक ने 57kg पावर लिफ्टिंग में बनाया कीर्तिमान; यूपी को मिला दूसरा स्थान; ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छत्तीसगढ़ को मिला गोल्ड…

दुर्ग की महिला आरक्षक ने 57kg पावर लिफ्टिंग में बनाया कीर्तिमान; यूपी को मिला दूसरा स्थान; ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छत्तीसगढ़ को मिला गोल्ड…
Share Now

ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में दुर्ग पुलिस की महिला आरक्षक कविता ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीता है। यह पद उसने 57 kg पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता है।

यह चैंपियनशिप केंद्रीय और राज्यों के विभिन्न पुलिस बलों के बीच खेली जाती है। इसमें वेटलिफ्टिंग, योग और पावरलिफ्टिंग जैसे खेल शामिल हैं।

कविता ठाकुर ने 57 किलो ग्राम पावर लिफ्टिंग में 327 प्वाइंट अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है।

वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस की संगीता ने 325 प्वाइंट प्राप्त कर रजत पदक और 305 प्वाइंट लेकर तमिलनाडु की एन. पूमागल ने कांस्य पदक जीता है।

The post दुर्ग की महिला आरक्षक ने 57kg पावर लिफ्टिंग में बनाया कीर्तिमान; यूपी को मिला दूसरा स्थान; ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में छत्तीसगढ़ को मिला गोल्ड… appeared first on .


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *