गिरिडीह शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में नवरात्र पर दुर्गा पूजा की भव्यता देखते ही बन रही है। शहर की विभिन्न पूजा समितियों ने आकर्षक और कलात्मक पंडाल तैयार किए हैं, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। रेलवे स्टेशन रोड स्थित सूरो सुंदरी अकादमी ने 60 फीट ऊंचा विशेष पूजा पंडाल तैयार किया है, जिसे पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने एक माह की मेहनत से बनाया है। पंडाल में भक्तों की उमड़ रही भीड़ करीब पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित यह पंडाल दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है। वहीं, सिहोडीह आम बगान दुर्गा पूजा समिति ने 80 फीट ऊंचा भव्य पंडाल तैयार किया है। लगभग छह लाख रुपए की लागत से बने इस पंडाल को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है, जिससे शाम ढलते ही पूरा इलाका जगमगा उठता है। समिति की ओर से मेले के साथ सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। पपरवाटांड़ और रक्षित हाउस का खास आकर्षण शहर का सबसे विशाल पंडाल पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति ने तैयार किया है, जिसकी ऊंचाई 100 फीट है। बंगाल और स्थानीय कारीगरों की संयुक्त मेहनत से बने इस पंडाल पर लगभग सात लाख रुपए खर्च हुए हैं। इसकी थीम दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिर से प्रेरित है, जिसे कलात्मक रूप दिया गया है। यहां रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु पूजा के साथ मेले का भी आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा बरमसिया स्थित रक्षित हाउस में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस प्रतिमा का निर्माण कार्य छह माह पूर्व शुरू हुआ था। मूर्तिकारों ने इसे बारीकी से सजाकर दिव्य रूप दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, रक्षित हाउस की प्रतिमा हर वर्ष अपनी भव्यता और सुंदरता के कारण पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी रहती है और हमेशा शीर्ष श्रेणी में मानी जाती है। सुरक्षा, झांकियां और उत्सव का माहौल पूरे शहर में तीनों प्रमुख पूजा समितियों द्वारा सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। आकर्षक झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेलों की रौनक से पूरा क्षेत्र उत्सव मय माहौल में डूबा हुआ है। गिरिडीह के पूजा पंडालों की भव्यता न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं, बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले आगंतुकों को भी प्रभावित कर रही है। नवरात्र के अवसर पर शहर में उमड़ा जनसैलाब धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि की झलक पेश कर रहा है।
गिरिडीह में दुर्गोत्सव की धूम:पपरवाटांड़ दुर्गा पूजा समिति का 100 फीट ऊंचा पंडाल कर रहा आकर्षित, लोगों की उमड़ रही भारी भीड़
